[post-views]

शुक्रवार को जनता दरबार में विधायक राकेश ने कार्यालय पर सुनी जन समस्याएं

175

कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन तथा बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने शुक्रवार को अपने दौलताबाद कार्यालय में जन समस्याएं सुनी और सभी समस्याओं का प्रभावी रूप से उचित समाधान भी किया। विधायक द्वारा जन हित में सुनी जाने वाली समस्याओं के लिए जनता दरबार लगातार जारी है, जहां लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जा रहा है। दौलताबाद स्थित विधायक कार्यालय पर पहुंचकर लोग अपनी समस्याओं को विधायक समक्ष रखते है, जिन्हें विधायक द्वारा तत्काल प्रभाव से दूर भी किया जा रहा है। बादशाहपुर विधानसभा से सम्बधित विभिन गाँव में मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को दूर कराने में विधायक का अब तक सबसे अहम योगदान रहा है। दर्जनों गाँव में विधायक द्वारा वर्षो से लम्बित टूटी फूटी उबड खाबड़ गलियों को पक्का कराने, सीवरेज लाइन स्थापित कराने तथा मास्टर लाइन से पेयजल लाइन के माध्यम जल आपूर्ति की व्यस्था बड़े स्तर पर कराने का कार्य किया गया है। लोगों ने बताया कि जिन गाँव में आज तक विकास कार्यो की एक किरण तक नही पहुंची थी आज उन गाँव में विकास कार्यो की लाइन लगी हुई है। लोगों ने बताया कि विधायक के समक्ष समस्यां बताने के बाद तय समय में अधिकारीयों द्वारा लोगों की समस्याओं को दूर कराने का प्रावधान किया गया है। वही समस्याओं के समाधान एवं विकास कार्यो की जांच के लिए लोगों एवं अधिकारीयों से कार्यो की प्रतिकिया ली जाती है। विधायक की इस कार्यशेली और कार्य कराने के तरीके लोगों को काफी पसंद आ रहे है। वही विधायक राकेश का कहना है कि आगे भी लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगातार इसी तरह जारी रहेगा जहां कोई भी व्यक्ति बिना किसी सूचना के भी उनसे आकर कभी भी मिल सकता है।

Comments are closed.