[post-views]

‘जग्‍गा जासूस’ हुई फ्लॉप तो सलमान खान की तरह रणबीर कपूर भी करेंगे नुकसान की भरपाई

72

PBK NEWS | नई दिल्‍ली: फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की असफलता के बाद इस फिल्म के वितरकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, जिसकी भरपाई के लिए सलमान खान खुद सामने आए. इंडस्‍ट्री के इस ट्रेंड को अब रणबीर कपूर भी आगे बढ़ाने वाले हैं. वैसे तो रणबीर और फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ के निर्देशक अनुराग बासू अपनी फिल्‍म की सफलता को लेकर काफी सुनिश्चित हैं, लेकिन इस फिल्‍म से पहली बार प्रोड्यूसर बन रहे रणवीर ने भी कहा है कि वो भी डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करेंगे अगर उनकी फिल्म से नुकसान होगा.

रणबीर कपूर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई को रिलीज हो रही है और रणबीर-कैटरीना जम कर इस फिल्‍म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. ‘जग्गा जासूस’ के एक प्रमोशनल इवेंट पर रणबीर ने माना कि किसी को भी नुकसान नहीं होना चाहिए क्योंकि सबको साथ मिलकर काम करना है और ऐसे रास्ते निकलने चाहिए ताकि वितरकों को नुकसान न हो. इसलिए वो भी नुकसान की भरपाई करेंगे अगर उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.

jagga jasoos

रणबीर ने कहा ‘नुकसान किसी को नहीं होना चाहिए. हम साथ मिलकर काम करते हैं और साथ ही काम करना है इसलिए सिर्फ अपना फायदा नहीं देखना चाहिए. अगर मेरी फिल्म से नुकसान होगा तो मैं भी भरपाई करूंगा.’ रणबीर कपूर ने इस मौके पर अपने दादा जी राज कपूर का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले भी डिस्ट्रीब्यूटर के नुकसान की भरपाई होती थी. उन्‍होंने कहा, ‘वितरकों के नुकसान की भरपाई पहले भी होती थी. मेरे दादा जी ने कई बार ऐसा किया है. 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ जब फ्लॉप हुई तब डिस्ट्रीब्यूटरों को भारी नुकसान हुआ था. इसलिए जब 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज हुई तब मेरे दादा जी ने डिस्ट्रीब्यूटर को ज्‍यादा शेयर दिए ताकि नुकसान की भरपाई हो सके.’

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने फिल्म ‘पहेली’, ‘अशोका’ और ‘दिलवाले’ में हुए नुकसान की भरपाई डिस्‍ट्रीब्‍यूटरों के लिए की थी. रजनीकांत ने अपनी फिल्म ‘लिंगा’ से हुए नुकसान के लिए डिस्ट्रीब्यूटर की भरपाई की थी और हाल ही में सलमान ने भी ऐसा किया है.

Comments are closed.