[post-views]

युनिपोल दुर्घटना हुई तो कौन होगा जिम्मेदार ? निगम पर सवालियां निशान

0 16,556

बादशाहपुर, 17 अप्रैल (अजय) : गुरुग्राम शहर में विज्ञापन माफिया के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और नगर निगम की चुप्पी पर अब जनता सवाल उठाने लगी है। नेशनल हाइवे की सरकारी ग्रीन बेल्ट में लगे यूनिपोल विज्ञापनों का है, जो न केवल विज्ञापन बायलॉज नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं, बल्कि भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकते हैं। जानकारी के अनुसार, इन यूनिपोल्स की न तो निर्धारित ऊंचाई है और न ही संरचना मानकों के अनुसार मजबूत स्ट्रक्चर। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि तेज हवाएं या तूफान आया, तो यह यूनिपोल ढह सकते हैं और बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे हाल ही में द्वारका एक्सप्रेसवे पर देखा गया था, जहां गाड़ियाँ उसमे दब गई थी और बड़ा हादसा हुआ था, क्या नगर निगम उसी हादसे का फिर से इंतजार कर रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के कुछ अधिकारी इन अवैध यूनिपोल्स को संरक्षण दे रहे हैं। इन यूनिपोल्स के ज़रिए विज्ञापन माफिया मुनाफा कमा रहे हैं जबकि नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। बाइलॉज के अनुसार ग्रीन बेल्ट में किसी भी प्रकार की स्थायी संरचना या विज्ञापन लगाना सख्त रूप से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके जगह-जगह अवैध रूप से यूनिपोल लगे हुए हैं और अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। लोगों ने निगम आयुक्त से मांग की है कि इन अवैध यूनिपोल्स को तुरंत हटाया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी मांग की गई है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए पारदर्शी निगरानी तंत्र विकसित किया जाए।

Leave A Reply