[post-views]

11 अवैध यूनिपोलो पर निगम प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही

139

बादशाहपुर, 14 अप्रैल (अजय) : गुरुग्राम शहर में अब अवैध विज्ञापनों पर प्रशासनिक हंटर और तेज हो गया है, जिसको लेकर निगम की विज्ञापन शाखा के आधिकारियो द्वारा लगातार अवैध युनिपोलो को हटाने का कार्य तेज गति में किया जा रहा है। शुक्रवार को भी निगम प्रशासन के उच्च अधिकारीयों के आदेश पर विज्ञापन शाखा टीम ने निगम क्षेत्र में करीब 11 यूनिपोल हटाकर नोटिस जारी किये है, अधिकारीयों का कहना है कि शहर में किसी भी हाल में अवैध विज्ञापन बर्दास्त नही किये जायेगे। नगर निगम क्षेत्र में अवैध विज्ञापन लगाने वालों की भरमान है, जिस पर बड़ी कार्यवाही करते हुए निगम की विज्ञापन शाखा ने अवैध विज्ञापनों को हटाने की ड्राइव चलाई और विभिन्न अवैध युनिपोल एवं होडिंग तथा बिल्डर विज्ञापन हटाकर शहर को सुंदर बनाने का कार्य किया। विज्ञापन इन्फोर्समेंट टीम ने गुरुग्राम निगम क्षेत्र 11 यूनिपोल को हटाकर शहर को साफ सुथरा करने का कार्य किया।

गुरुग्राम नगर निगम ने शहर के बाजारों व सड़कों पर लगे अवैध विज्ञापन बोर्ड उतारने शुरू कर दिए हैं। यही नहीं होर्डिंग्स बोर्ड के विज्ञापनदाताओं को नोटिस भी थमाए जा रहे हैं। पालना न किए जाने पर ऐसे व्यक्तियों के चालान किए जाने निश्चित हैं। निगम द्वारा बताया जा चूका है कि सरकार की एडवरटाइजमेंट पॉलिसी के तहत नगर निगम क्षेत्र में अधिकृत फर्म या ठेका कंपनी के माध्यम से ही विज्ञापन डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया चल रही है निगम से अनुमति के बाद ही शहर में विज्ञापन लगाये जा सकते है। निगम अधिकारीयों का कहना है कि चुनिंदा जगहों पर अधिकृत रूप से शहर में विज्ञापन लगाए जा सकेंगे।

निगम का कहना है कि विभिन्न कंपनियां अपना माल बेचने व ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सड़कों व खंभों पर विज्ञापन बोर्ड लगा देती हैं, जिससे डिफेसमेंट एक्ट का उल्लंघन होता है। कायदे के अनुसार नगर निगम से अनुमति लिए बगैर ऐसे बोर्ड नहीं लगाए जा सकते। विज्ञापन कंपनियों को सलाह है कि वे शहर की सुंदरता बिगाड़ने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवधान करने वाले विज्ञापन बोर्डों को न लगाएं। निगम का कहना है कि अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन बोर्ड उतारने की मुहिम चल रही है दर्जनों कम्पनी को नोटिस थमाए जा चुके हैं, जिनसे जुर्माना राशि भी वसूली जायेगी।

Comments are closed.