[post-views]

राव नरबीर की छवि एक विकासवादी व जनप्रिय नेता की : लीलू सरपंच

3,490

गुरुग्राम, 10 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव नरबीर को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। राव नरबीर के समर्थक और लीलू सरपंच ने बताया कि इस बार का चुनाव भाजपा के लिए काफी उत्साहजनक है, क्योंकि क्षेत्र के लोग विशेष रूप से युवा वर्ग, बड़ी संख्या में राव नरबीर के पक्ष में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की यह बड़ी फौज राव नरबीर को बादशाहपुर में प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 लीलू सरपंच ने बताया कि राव नरबीर के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं, जिनमें सड़कों, बिजली, पानी और शिक्षा की बेहतरी शामिल है। उन्होंने कहा कि राव नरबीर ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान बादशाहपुर विधानसभा के हर कोने में विकास की एक नई लहर चलाई थी। इन कार्यों का लाभ अब क्षेत्र की जनता को मिल रहा है और यही कारण है कि वे एक बार फिर राव नरबीर को अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए उत्साहित हैं। चुनाव प्रचार के दौरान लीलू सरपंच ने कहा कि राव नरबीर की छवि एक विकासवादी और जनप्रिय नेता की है, जो सभी वर्गों के बीच लोकप्रिय हैं। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के बीच राव नरबीर की लोकप्रियता काफी बढ़ी है, क्योंकि उन्होंने पिछले कार्यकाल में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं और खेल एवं शिक्षा में भी सुधार के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। लीलू सरपंच का मानना है कि इस बार का चुनाव भाजपा के लिए ऐतिहासिक जीत लेकर आएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि राव नरबीर को मिल रहा चौतरफा समर्थन उनकी प्रचंड जीत का संकेत है, और बादशाहपुर विधानसभा एक बार फिर से भाजपा के नाम होगी।

Comments are closed.