[post-views]

जनता के भविष्य को सुधारने के पथ पर अग्रसर नवजन चेतना मंच

50

गुड़गांव, 1 अक्टूबर (ब्यूरो) :  नव जन चेतना मंच हरियाणा द्वारा गुरुग्राम सहित पूरे दक्षिण हरियाणा में जनता के भविष्य सुधारने के पथ पर अग्रसर दिखाई पड़ रहा है। इस विषय में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि उनका लक्ष्य दक्षिण हरियाणा में जनता के साथ हुए भेदभाव को मिटाना और जनता के भविष्य को सुधारने के पथ पर चलकर नव जन चेतना मंच को और विकसित करना उनका प्रथम लक्ष्य है।

 उन्होंने कहा कि वह अपने लक्ष्य से किसी भी प्रकार से नहीं भटकेगे। जिसके लिए लोग भी अब उन पर विश्वास जताने लगे हैं। उन्होंने कहा कि नव जन चेतना मंच के बैनर तले लोगों की आस्था साफ तौर पर दिखाई पड़ रही है। लोगों का कहना है कि नवजन चेतना मंच ही लोगों की समस्याओं को सुनने वाला एक मात्र गैर राजनीतिक संस्थान है, जोकि लोगों के अच्छे बुरे वक्त में एक साथ खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि नव चेतना मंच विकास के पथ पर अपनी नीति बनाकर चलने के लिए दक्षिण हरियाणा की जनता को एकत्रित कर रहे हैं। जिसमें वह अभी तक काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। जिसका असर नवजन चेतना मंच द्वारा आयोजित की जा रही रैलियों से भी निकल कर सामने आ रहा है।

Comments are closed.