[post-views]

बादशाहपुर में डाक कर्मचारियों की हड़ताल

167

गुडग़ांव, 16 अगस्त (अजय) : आजादी के 71वें स्वतंत्रता दिवस के दुसरे दिन ही बादशाहपुर के डाक कर्मचारी अपनी सेलेरी बढ़ाने तथा अन्य भत्तों की मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ गये। कर्मचारी बिल्लू ने बताया कि जितनी सरकार की तरफ से उन्हें सेलरी मिल रही है, उससे उनके घर का खर्च चलाना बड़ा मुश्किलों भरा हो चूका है। महंगाई के इस दौर में वर्षो पहले से ही मिलती इतनी कम सेलरी में कोई बड़ा बदलाव नही हुआ है। जिससे उन्हें अब नौकरी करते हुए अपना घर खर्च चलाना एक बड़ी चुनोती भरा हो चूका है। कर्मचारियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को माने और अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह उन्हें भी सभी सरकारी सुविधाएं तथा मंहगाई भतों से लेकर सभी तरह के भत्ते प्रदान करे ताकि आगे चल कर उनका व उनके परिवार का भविष्य उज्वल हो सके।

Comments are closed.