[post-views]

अस्पताल में लगी आग से सबक लें गुड़गांव जिला प्रशासन : राव नरेंद्र

45

PBK News, 16 जुलाई (अजय) : गुड़गांव के शीतला अस्पताल में आग लगने के बाद जिला प्रशासन को सबक लेने की बड़ी जरूरत है उक्त बातें प्रदेश के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा गुड़गांव जगह जगह निजी अस्पताल बने हुए है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से इन अस्पतालों पर लागु होने वाले नियम व् कायदों पर जिला प्रशासन को गंभीरता से नजर रखने की जरूरत है ताकि अस्पताल में आपातकाल के दौरान कोई बड़ा हादसा न हो सके शीलता अस्पताल में आग लगने के बाद भले ही प्रशासन कुछ कार्यवाही में जुटा हो लेकिन उन्हें अस्पतालों में लागू होने वाले नियमों पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए फायर सम्बन्धित सभी दस्तावेजों तथा सुरक्षा की दृष्टि से सभी कानूनों को पूरा करना चाहिए राव नरेंद्र ने बताया कि एक रिपोट के अनुसार शीतला अस्पताल में आग लगने के बाद दमकल विभाग ने फायर एनओसी वाले अस्पतालों की रिपोर्ट जारी की है।  रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कुल 74 अस्पताल चल रहे हैं। इनमें 9 अस्पताल 15 मीटर से उंची इमारत वाले हैं। वहीं 65 अस्पताल छोटी इमारतों वाले हैं। इनमें से 44 अस्पतालों के पास फायर एनओसी नहीं है। काफी लंबे समय से बगैर फायर एनओसी के ही अस्पताल चल रहे हैं। ऊंची इमारतों वाले 4 अस्पतालों के पास भी फायर एनओसी नहीं है।

Comments are closed.