[post-views]

कराटे प्रतियोगता में आर.टू.एफ मेरिटल एकेडमी के खिलाड़ियों ने दिखाय दम

52

गुड़गांव, 7 अप्रैल (अजय) : आर.टू.एफ. मेरिटल एकेडमी द्वारा सुशांत लोक गुरुग्राम में आयोजित प्रितियोगता में खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट के साथ अन्य परीक्षा में सफलता के साथ ओरेंज, ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर अपने हुनर का लोहा मनवाया दुष्यंत सैनी के नेर्तिव में लिए गये इस प्रतियोगता में आरव आनंद, आरनी ने येल्लों बेल्ट पर कब्जा किया तो वही रिचा, दीपन, आदित्या, सार्थक, सचिन सिंह, कुनाल अग्रवाल, आर्थ अग्रवाल ने ओरेजं बेल्ट पर कब्जा किया विराट आर्या, कनव गुप्ता, सचिन सिंह, कुनाल अग्रवाल, अर्थ अग्रवाल, इमिल डोमिनिक, तारा चंद, दक्ष जैन, दीपक, दिया जैन ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किया तो वही परीक्षा में ब्लैक बेल्ट पर सह्नवाज, अभिनव, आदित्या भारद्वाज ने कब्जा करते हुए एकेडमी का नाम रोशन करते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया है

देवेन्द्र द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आर.टू.एफ. मेरिटल एकेडमी द्वारा आयेाजित प्रतियोगता में खिलाड़ियों को विभिन्न बेल्टों से नवाजा गया। जिसमें ब्लैक बेल्ट पर सह्नवाज, अभिनव, आदित्या भारद्वाज ने कब्जा करते हुए एकेडमी का नाम रोशन कर दिया है

दुष्यंत सैनी ने बताया कि कराटे के खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि अपनी मेहनत के बल पर हासिल की है। कराटे खिलाड़ी  उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते है कि आगे भी खिलाड़ी इसी उम्मीद के साथ कार्य करते रहेगें और प्रतियोगता में अच्छा प्रदर्शन करेगें

Comments are closed.