[post-views]

कोर्ट में पेशी के दौरान भागा कैदी, मौके पर मोजूद सब इंस्पेक्टर ने किया काबू

2,804

बादशाहपुर, 17 सितम्बर (अजय) : शुक्रवार को गुरुग्राम कोर्ट में पेशी के दौरान एनएसजी के नाम पर 100 करोड़ रुपये के ठगी का आरोपी प्रवीण यादव अचानक पुलिस गिरफ्त से भाग गया। जिसको भागते देख कोर्ट में मोजूद एक अन्य पुलिस अधिकारी सब इस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने भागते हुए आरोपी पर शक होने पर आरोपी को मौके पर दबोच लिया और उसके भागने की साजिश को सब इंस्पेक्टर ने नाकाम कर दिया। इस दौरान आरोपी को काबू करते हुए सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। जानकारी के अनुसार अधिकारीयों द्वारा कश्मीर सिंह को इस सहरानीय और बहादुरी कार्य के लिए रिवॉर्ड देने की बातें कही जा रही है। वही आरोपी प्रवीण यादव के खिलाफ शिवाजी नगर थाने में एक और मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

 ज्ञात होकि देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी यानी एनएसजी के नाम पर धोखाधड़ी कर 100 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। आधा दर्जन नामी कंपनियों ने लिखित शिकायत दे गुहार लगाई कि प्रवीण यादव नाम के शख्स ने खुद को डिप्टी कमांडेंट बता एनएसजी कैंपस में पैरिफिल रोड बनाने, एसटीपी बनाने और हाउसिंग फ्लैट्स बनाने को लेकर अपने खाते में पैसे जमा करा लिए। किसी को शक न हो इसलिए आरोपी ने एनएसजी के कैंपस की ब्रांच में ही खाता भी खुलवा लिया। पुलिस सूत्रों का कहना था कि प्रवीण यादव की बहन जोकि एनएसजी कैंपस स्थित एक्सिस बैंक की मैनेजर के पद पर तैनात थी। प्रवीण ने अपनी बहन की मदद  से अकाउंट खुलवाया और करोड़ों की धोखाधड़ी की ठगी को अंजाम दे दिया। इसका जीजा भी एनएसजी में कार्यरत है। यही आरोपी शुक्रवार को जेसे ही कोर्ट से भगाने लगा तो पुलिस के अन्य अधिकारी ने उसकी पूरी योजना पर पानी फेरते हुए अपनी बहादुरी दिखा उसे फिर से दबोच कर जेल भेज दिया।

Comments are closed.