[post-views]

फार्मास्यूटिकल साइंस में बादशाहपुर की कोमल राव को गवर्नर ने दिया गोल्ड मेडल

1,504

बादशाहपुर, 18 दिसम्बर (अजय) : बेटी बचाओं बेटी पढाओं को सच करके दिखाने वाले बादशाहपुर यादव समाज के भगतराम यादव बड़ा बाजार निवासी परिवार ने कर दिखाया है। बाजार में मेडिकल स्टोर चलाने वाले विजय यादव की भतीजी एवं सतबीर यादव की पुत्री को हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने आज मास्टर इन फार्मास्यूटिकल साइंस में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। के.आर. मंगलम यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में कोमल राव द्वारा पढ़ाई में मन लगाकर मेहनत कर मास्टर इन फार्मास्यूटिकल साइंस में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर अपने माता पिता और परिवार तथा जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। कोमल राव का परिवार बादशाहपुर में साधाराण जीवन व्यतीत करता है, जोकि किसान एवं पूर्व सैनिक परिवार से सम्बध रखता है। कोमल के दादा भगतराम यादव समाज सेवा के कार्यो में हमेशा जुटे रहते है, वही पिता एवं ताऊ बिजनेसमैन है। पोती को मिले गोल्ड मेडल पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए दादा भगत राम यादव ने कहा कि आज उनकी ख़ुशी का ठिकाना नही है। उनकी पोती ने मास्टर इन फार्मास्यूटिकल साइंस में गोल्ड मेडल हासिल कर उनका सम्मान और बड़ा दिया है। कोमल के ताऊ विजय यादव ने कहा कि बेटियों को हमे पढ़ाना चाहिए और उन्हें उनके पैरों पर खड़ा कर उनकी सफलता के पंख लगाकर परिवार को अपनी हर बेटी का साथ देना चाहिए, ताकि वह अपनी मेहनत और काबलियत के दम पर स्वतंत्र रूप से कामयाबी की बुलंदियों को छु सके।

Comments are closed.