गुड़गांव, 13 जनवरी (अजय) : अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में तमाम कीर्तिमान अपने नाम कर चुके इसरो ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सफलतापूर्वक अपना 100वां उपग्रह लांच कर दिया। धुवीय रॉकेट (मिशन पीएसएलवी-सी 40) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रात: एक मिनट विलंब से 9:29 बजे अपनी 42वीं उड़ान भरी और उसने 31 उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। दरअसल सावधानी बरतने के लिहाज से कभी-कभी ऐसा करना पड़ता है। इसमें देखना यह होता है कि रॉकेट जिन उपग्रहों को अंतरिक्ष में उनकी कक्षाओं में स्थापित करेगा उनकी उस समय कहीं अंतरिक्ष केमलबों से टक्कर न हो जाए।
2018 की शुरूआत में ही देश के अन्तरिक्ष वैज्ञानिकों ने देशवासियों को गर्व करने का एक अवसर प्रदान कर दिया है. आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपना 100वां सैटेलाईट लांच किया है. पीएसएलवी सी-फोर्टी अपने साथ सबसे भारी कार्टोसैट 2 सीरीज के उपग्रह के अलावा 30 दूसरी सैटलाइट भी अंतरिक्ष में ले गया है इस बार इसरो ने एक साथ 31 सैटेलाईट लांच किये जिनमें 28 विदेशी ग्राहकों के है. इसरो के वैज्ञानिक एएस किरण ने बताया कि पिछले पीएसएलवी लॉन्च के दौरान हमें समस्याएं हुईं थी और आज जो हुआ है उससे यह साबित होता है कि समस्या को ठीक से देखा गया और उसमें सुधार किया गया. देश को इस नए साल का उपहार देने के लिए शुभकामनाएं
Comments are closed.