[post-views]

कांग्रेस कार्यालय उदघाटन समारोह के लिए वर्धन यादव ने दिए निमन्त्रण

98

गुरुग्राम (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवारी में जुटे वर्धन यादव द्वारा आगामी 3 मार्च को कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन समारोह किया जाना है यह कार्यालय बादशाहपुर वाटिका चौक से एस.पी.आर. रोड की तरफ करीब सवा एकड़ जमीन में तैयार हुए कार्यालय में बड़ी जनसभा का भी आयोजन होना है जिसके लिए वर्धन  यादव द्वारा जगह जगह लोगों को निमन्त्रण देते हुए कार्यालय के उदघाटन समारोह में पहुँचने के लिए आग्रह किया जा रहा है वर्धन यादव ने कहा कि लोगों ने इस बार बदलाव की मुहीम छेडी हुई है जिसके लिए इस बार लोगों ने उन्हें अपना उम्मीदवार चुनते हुए इस बार चुनाव लड़ाने का फेसला लिया है यदि क्षेत्र की सरदारी और पार्टी हाईकमान उन्हें चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौपती है तो इस जिम्मेदारी को वह बाखूबी निभाने के कार्य करेगे लोगों से मेले मिलाप तथा आपसी भाई चारे को बढाने तथा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्होंने कांग्रेस कार्यालय की स्थापना का फेसला लिया और लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का प्रण लिया है जल्द आगामी दिनों में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन समारोह के बाद पार्टी से युवाओं की बड़ी फ़ौज जोड़ने का कार्य किया जाएगा जिसके बाद आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने का कार्य किया जाएगा

Comments are closed.