[post-views]

उद्घाटन समारोह के लिए वर्धन ने आधा दर्जन गाँव के लोगों को दिया निमन्त्रण

98

गुरुग्राम (अजय) : 3 मार्च को बादशाहपुर में होने वाले कांग्रेस कार्यालय उदघाटन समारोह के लिए वर्धन यादव ने बादशाहपुर विधानसभा के करीब आधा दर्जन गाँव का दौरा करते हुए लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए निमन्त्रण दिए उन्होने कहा कि लोगो में इस कार्यक्रम के लिए काफी उत्साह है भाजपा पार्टी से मोह भंग होने के लिए अब लोग अपनी ख़ुशी से कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर देश को फिर से बदलाव की तरफ लाने के लिए मन बना चुकी है आगामी 3 मार्च को होने वाले कांग्रेस कार्यालय उदघाटन समारोह में लोगों का हुजूम उमड़ने वाला है जिसमे कांग्रेस की शक्ति प्रदर्शन की झलक देखने को मिलेगी

    वर्धन यादव ने फरुखनगर, कलियावास, दोल्ताबाद, बादशाहपुर, धनवापुर, गढ़ी हरसरू सहित विभिन्न गाँव में लोगों को कार्यक्रम में पहुँचने के लिए निमन्त्रण वितरित करते हुए कार्यकम में पहुँचने का आग्रह किया वही क्षेत्र में पहुँचने पर वर्धन यादव का लोगों ने गर्म जोशी के साथ आभिवादन किया और भव्य स्वागत करते हुए उदघाटन समारोह को कामयाब बनाने का आश्वासन भी दिया

Comments are closed.