[post-views]

आयकर विभाग ने नोएडा में पकड़ी सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी

54

नोएडा । आयकर विभाग ने नोएडा में सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। इसमे सेल कंपनियों के जरिए फर्जी खरीदारी, लोन, बोगस बिलों की एंट्री, स्टॉक दिखाकर टैक्स चोरी की गई थी। सात नवंबर को आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने नोएडा के फेस टू में चार कंपनी सारा ग्रुप, वाइव, मंगोलिया, भसीन ग्रुप के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत कार्रवाई की थी।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक दो कंपनी सारा ग्रुप, मंगोलिया ने आयकर विभाग अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया है और टैक्स चोरी की बात कबूल कर ली है। जबकि तीसरी कंपनी वाइव की इस मामले पर अधिकारियों से बातचीत जारी है। चौथी कंपनी भसीन ग्रुप के मालिक कार्रवाई के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किसी भी प्रकार की जानकारी आयकर कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऐसे में उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई आयकर अधिकारियों की ओर से शुरू कर दी गई है।

नोएडा-कानपुर-बांदा तक चल रही कार्रवाई

अधिकारियों के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत नोएडा, आगरा, इटावा, कानपुर, और बांदा में कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई में बांदा ऐसा जिला है, जहां पर 28 वर्ष में पहली बार आयकर की इन्वेस्टिगेशन टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां पर छह करोड़ की टैक्स चोरी साहू ग्रुप के भरत गुटखा में पकड़ी गई है। यहां पर अभी टैक्स वसूली की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा कानपुर प्लास्टिक पर 12 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप तय किए गए हैं। यहां पर टैक्स चोरी स्वीकार कर ली गई है।

प्रिंसीपल डायरेक्टर इनवेस्टिगेशन अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन क्लीन मनी अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में कालाधन खपाने वालों या टैक्स चोरी करने वालों के यहां पर सर्च और सर्वे इन्वेस्टिगेशन टीम की ओर से किया जा रहा है। नोएडा में चार कंपनियों में सौ करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। इसमें एक कंपनी का मालिक फरार चल रहा है। उसके खिलाफ आगें की कार्रवाई शुरू की जा रही है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.