[post-views]

अधूरे विकास कार्यो को पूरा करना पहला लक्ष्य : कुसुम यादव

66

गुड़गांव, 17 अक्टूबर (ब्यूरो) : नाथूपुर वार्ड 35 पार्षद कुसुम यादव ने वार्ड की महिलाओं से सम्पर्क करते हुए अपने कार्यो का ब्यौरा देते हुए कहा कि उनका पहले लक्ष्य अपने वार्ड में अधूरे सभी विकास कार्यो को पूरा करना है जिसे वह हर हाल में पूरा कराएगी लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि उनके वार्ड में उन सभी विकास कार्यो को जल्द पूरा कराने का कार्य किया जाएगा जोकि अभी लम्बित पड़े है

उन्होंने कहा कि वार्ड में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे है जिससे क्षेत्र की दिशा और दशा दोनों बदलेगी नवनिर्वाचित पार्षद कुसुम यादव के नेतृत्व में वार्ड को एक के बाद एक नई सौगात मिल रही है। वार्ड पार्षद द्वारा नगर निगम के माध्यम एक के बाद एक विकास कार्यों की सौगात दिलाने के चलते अब वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की लाइन लग गई है। जहां कभी पेयजल आपूर्ति के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता था, वही इस कार्य में आगे कदम बढ़ाते हुए वार्ड पार्षद द्वारा उन जगहों को चिन्हित कर पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर कराने का कार्य किया गया, जहां अब तक लोगों को पानी व बिजली तथा सीवर की समस्या से जूझना पड़ता था। लीलूराम सरपंच ने बोलते हुए कहा कि वार्ड के विकास के लिए हमेशा कुसुम यादव द्वारा अथक प्रयास किए जाते रहेंगे। उनके सरपंच कार्यकाल के दौरान भी वार्ड में लगातार नाथूपुर गांव को सभी मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य किया गया था, लेकिन पिछले पार्षद कार्यकाल के दौरान लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी जिन्हें अब दूर करने का कार्य किया जा रहा है।

Comments are closed.