[post-views]

शहर में बढती बाल मजदूरी पर गम्भीर क्यों नही प्रशासन : वशिष्ठ गोयल

53

गुडगांव (अजय) 7 जून : सरकार व् प्रशासन एक तरफ बाल मजदूरी करने वाले बच्चों को आजाद करा शिक्षा दिला उनके अभिभावकों को जागरूप करने का दावा करती है तो वही गुडगाँव जिले में चौक चौराहों पर बच्चे भीख मांगते हुए दिखाई पड़ते है जिससे उनका बचपन तबाह होता दिख रहा है उक्त बाते नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि हालाकि शहर में बाल भिखारियों को मुक्त कराने का अभियान चलाने का दावा कर सोमवार को जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण टीम और पुलिस ने दो रेड लाइट पर 2 बच्चों को भीख मांगते पकड़ा। पुलिस ने दोनों बच्चों की डॉक्टरी जांच करवाकर चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट भेज दिया है। अब इनका ऐडमिशन सरकारी स्कूल में कराया जाएगा। इस महज छोटी कार्यवाही को कर प्रशासन वाहवाही लुट रहा है जबकि शहर में जगह जगह इसे बच्चे देखे जा सकते है

वजीराबाद रेड लाइट पर एक 11 साल की बच्ची भीख मांगते हुए दिखी जिससे पूछताछ में बताया कि वह पढ़ती नहीं है। भीख मांगती है। उसके पिता नहीं हैं। वह 6 बहन-भाई हैं। इसके बाद कन्हई रेड लाइट पर 7 साल के एक लड़के को पकड़ा गया। दोनों बच्चों को पकड़ने के बाद नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। उसके बाद बाल कल्याण विभाग में बच्चों को भेजा गया। वहां पर दोनों बच्चों की काउंसलिंग करवाने के बाद बच्चों को शेल्टर होम भेज दिया गया। दोनों बच्चों का सरकारी स्कूल में जल्द दाखिला करवाया जाएगा।

Comments are closed.