गुरुग्राम, 20 फरवरी (ब्यूरो) : नगर-निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वार्ड 7 में निर्दलीय प्रत्याशी संदीप महलावत को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। हाल ही में गाडौली गांव और सोसायटी के बुजुर्गों का एक दल संदीप महालावत के समर्थन में खुलकर सामने आया, और क्षेत्र के लोगों से संदीप के समर्थन में चुनाव चिन्ह चाय की केटली का बटन दबाकर वोट देने की अपील की। उन्होंने संदीप को युवा, कर्मठ और योग्य प्रत्याशी बताते हुए उन्हें वार्ड 7 की विकास यात्रा का सशक्त नेतृत्वकर्ता करार दिया। स्थानीय लोग जो वार्ड 7 में प्रभावशाली माने जाते हैं ने अपने संबोधन में कहा संदीप एक ईमानदार और मेहनती नेता हैं। उनकी जीत से वार्ड 7 विकास कार्यों में अव्वल रहेगा और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। बुजुर्गों के इस समर्थन से संदीप का चुनाव प्रचार और अधिक मजबूत हो गया है। उन्होंने अपनी सभाओं में कहा मैं जनता की सेवा के लिए इस चुनाव में खडा हुआ हूँ। मेरा उद्देश्य सिर्फ जीतना नहीं, बल्कि वार्ड 7 को एक आदर्श वार्ड बनाना है। उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। वार्ड 7 में अब मुकाबला रोचक हो गया है। संदीप के कार्यकर्ता और समर्थक घर-घर जाकर संदीप के लिए प्रचार कर रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह से संदीप के पक्ष में जाता दिख रहा है। अब देखना होगा कि यह समर्थन मतदान के दिन कितनी सीटों में तब्दील होता है।