[post-views]

मानेसर में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ. विजय नम्बरदार को मिल रहा जनसमर्थन

0 4,336

गुरुग्राम, 24 फरवरी (ब्यूरो) : मानेसर नगर-निगम चुनाव में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ. विजय नम्बरदार ने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स, बेहतर सड़कें, स्वच्छ जल आपूर्ति और सीवरेज सुधार को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हुए वे लगातार जनता से संवाद कर रहे हैं। डॉ. विजय नम्बरदार ने अपने चुनाव चिन्ह पानी का जहाज का बटन दबाकर 2 मार्च को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। वे जगह जगह जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और नगर निगम क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं के अभाव को दूर करने का वादा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गाँव ढाणा स्थित अमर शहीद संदीप कुमार शहीद पार्क में पहुँचकर वीर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों का बलिदान अमूल्य है और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता और मजबूत जनसमर्थन के चलते डॉ. विजय नम्बरदार की दावेदारी बेहद सशक्त मानी जा रही है। उनका कहना है कि यदि उन्हें जनसेवा का अवसर मिला तो वे नगर निगम क्षेत्र को एक विकसित और स्वच्छ शहर बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

Leave A Reply