[post-views]

राव इंद्रजीत ने जनता के मान सम्मान की लड़ाइयां लड़ी : गजराज दायमा

5,236

गुरुग्राम, 11 मई (ब्यूरो) : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रबल समर्थक और वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में जनता से संपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। गजराज दायमा ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह हमेशा से जनता की आवाज बुलंद करते रहे हैं। उन्होंने गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा के नागरिकों के मान सम्मान की रक्षा करने का काम किया है। उन्होंने जनता के मान सम्मान के लिए अनेक लड़ाइयां लड़ी हैं। इसलिए गुरुग्राम की जनता का विश्वास बीजेपी और उनके प्रति पूरी तरह से मजबूत है। गजराज दायमा ने कहा कि पिछले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गुरुग्राम के साथ दक्षिण हरियाणा की उपेक्षा हुई लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने अपने प्रयासों और सरकार के सहयोग से गुरुग्राम का ऐतिहासिक विकास कराने का काम किया है। राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम को विश्वास स्तरीय शहर बनाने के लिए हर अत्याधुनिक संसाधनों में वृद्धि कराने का काम किया है। आज गुरुग्राम में चारों तरफ से नेशनल हाईवे का घेरा बनने के साथ अधिक से अधिक सड़कों फ्लाईओवर और अंडरपासों का निर्माण हुआ है। गजराज दायमा ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के इन्हीं अच्छे कार्यों और पीएम मोदी द्वारा देश को सशक्त बनाने के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत गुरुग्राम से बीजेपी को भारी मतों से विजय मिलेगी।

Comments are closed.