[post-views]

बैंगलुरू में, सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर भारत ने जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया

109

नई दिल्ली, 22जून।सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 में कल रात बेंगलुरु में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान को चार शून्‍य से हरा दिया। भारत की ओर से कप्‍तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक किया, जबकि उदान्‍त सिंह कुमाम ने 81वें मिनट में चौथा गोल दागा। इसके साथ ही भारत ने इस प्रतियोगिता में जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। इससे पहले एक अन्‍य मैच में कुवैत ने नेपाल को तीन एक से हराया। सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में इस बार आठ टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। जिन्‍हें दो ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में भारत, कुवैत, नेपाल और पाकिस्‍तान हैं। ग्रुप बी में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश हैं। दोनों ग्रुप की श्रेष्‍ठ दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

Comments are closed.