[post-views]

इंडिया गठबंधन विपक्षी दलों के दुरुपयोग का एक और प्रयास : सतीश नवादा

1,296

 मानेसर नगर निगम से सतीश यादव नवादा पार्षद का कहना है कि इंडिया गठबंधन को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि यह सिर्फ विपक्षी दलों के दुरुपयोग का एक और प्रयास है। उन्होंने इसे एक आपसी समझौता के रूप में भी बताया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा किए गए वक्तव्य में कहा गया है कि इस गठबंधन के पीछे केवल यही मकशद है कि सभी दलों को एकजुट करके केवल भाजपा को सता से हटाया जाए और देश का साम्राज्य प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक यह दल जा सकते हैं।

Comments are closed.