गुरुग्राम, 23 मई (ब्यूरो) : भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेन्द्र तंवर ने भाजपा के पक्ष में केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में जनता से संपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि वरिष्ठ नेता राव इंद्रजीत सिंह की जनसभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ उनकी जीत पक्की कर रही है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि जिस तरह से देश के विकास का सिलसिला जारी रखने और राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए पीएम मोदी का फिर प्रधानमंत्री बनना जरूरी है उसी तरह से गुरुग्राम के विकास को अनवरत जारी रखने और शांति सद्भाव बनाए रखने के लिए राव इंद्रजीत सिंह का चुनाव जीतना भी जरूरी है। गुरुग्राम की जनता इस बात को पूरी तरह से जानती है कि अभी भी गुरुग्राम ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण हरियाणा में राव इंद्रजीत सिंह का विकल्प कोई नहीं है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के प्रति लोगों का गहरा विश्वास ही है कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से उन्हें लगातार जनता का सहयोग और समर्थन प्राप्त होता रहा है। इस बार और बेहतर स्थिति है क्योंकि राव इंद्रजीत सिंह ने जहां बीजेपी सरकार के सहयोग से गुरुग्राम के विकास को एक नया आयाम देने का काम किया है वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश का ऐतिहासिक विकास किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में मजबूत हुआ है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि पीएम मोदी और राव इंद्रजीत सिंह के इन्हीं अच्छे प्रयासों की बदौलत गुरुग्राम की जनता का विश्वास कायम है और यही कारण है कि राव इंद्रजीत सिंह की जनसभाओं में जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है। जनता का यह रुझान पार्टी की जीत को सुनिश्चित कर रहा है।
Comments are closed.