[post-views]

भारत ने कनाडा के वरिष्‍ठ राजनयिक को किया निष्कासित

105

नई दिल्ली,19 सिंतबर।भारत ने कनाडा के राजनयिकों द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप करने का हवाला देते हुए कनाडा के एक वरिष्‍ठ राजनयिक को निष्‍कासित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि संबंधित राजनयिक को पांच दिनों के अंदर भारत छोड़ने को कहा गया है। मंत्रालय ने भारत में कनाडा के उच्‍चायुक्‍त केमरन मैक्‍के को नई दिल्‍ली में साऊथ ब्‍लॉक में तलब किया। बयान में कहा गया है कि यह फैसला भारत विरोधी गतिविधियों में कनाडा की संलिप्तता पर भारत की बढ़ती चिंताओं को दर्शाता है।

Comments are closed.