[post-views]

बारिश के बुंदो की बीच भी अमेरिका में उमड़ा हिंदुस्तान, ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी, मोदी’ के नारों से गुंजा ब्हाइट हाउस

59

वाशिंगटन डीसी, 23 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक स्वागत का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय बूंदाबांदी के बीच व्हाइट हाउस के ‘साउथ लॉन’ में जमा थे। व्हाइट हाउस के प्रांगण में स्वागत समारोह में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एमहॉफ मौजूद थे। स्वागत समारोह में काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे और वे ‘अमेरिका, अमेरिका’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।

नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उच्च स्तरीय वार्ता के लिए व्हाइट हाउस में मुलाकात की जिसका मकसद रक्षा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित भारत अमेरिका सामरिक संबंधों को और गति प्रदान करना है। व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में मोदी और बाइडेन ने आमने सामने की बैठक की थी।

‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी, मोदी’ जैसे नारे अमेरिका के ब्हाइट हाउस में गुंजे थे।

बता दें कि करीब दो से तीन हजार भारतीय मूल के लोग वाशिंगटन डीस में स्थिति व्‍हाइट हाउस पहुंचे थे। पीएम मोदी और बाइडेन द्वारा भाषण देने के बाद अंदर मीटिंग के लिए जाने के बाद लोगों का यह समूह अलग ही रंग में नजर आया। इस दौरान बॉलीवुड के गानों की खूब धूम रही। कैपेला समूह ऐसे कलाकारों का समूह है जो बिना वाद्ययंत्रों के गाने गाते हैं और कभी-कभार उस पर प्रस्तुति भी देते हैं। इस समूह में पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हैं।

छात्रों के इस समूह ने व्हाइट हाउस के दक्षिण उद्यान में प्रधानमंत्री के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे 2000-3000 लोगों की भीड़ के सामने ये प्रस्तुति दी। पेन मसाला ने सबसे पहले 1998 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘‘दिल से’’ का ‘‘छैंया-छैंया’’ गाना गाया , इसके बाद मशहूर फिल्म ‘‘जोधा-अकबर’’ के गाने ‘‘जश्न ए बहारा’’ पर अपनी कला से लोगों को रू-ब-रू कराया। उन्होंने ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के हिट ट्रैक ‘‘वीवा ला विडा’’के एक संस्करण पर भी प्रस्तुति दी।

Comments are closed.