[post-views]

विश्‍व टैस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से होगा

73

नई दिल्ली,07जून।विश्‍व टैस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में आज ओवल में भारत का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। वर्ष 2021-23 में टैस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्‍ट्रेलिया 19 टैस्‍ट मैचों में 66 दशमलव छह सात अंकों के साथ सबसे ऊपर रहा, जबकि भारत ने हाल में सम्‍पन्‍न हुई बार्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी श्रृंखला में ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हराकर 58 दशमलव आठ अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई। 2021 में पहले विश्‍व टैस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत, न्‍यूजीलैंड से आठ विकेट से हार गया था। रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय टीम इस बार फाइनल जीतने की भरपूर कोशिश करेगी। यह मैच भारत के लिए इसलिए भी महत्‍वपूर्ण होगा क्‍योंकि 2013 के बाद से भारत ने अब तक आई. सी. सी का कोई भी खिताब नहीं जीता है। दोनों टीमें एक दिवसीय विश्व कप, चैम्पियन्‍स ट्रॉफी, टी-ट्वेंटी विश्‍व कप जीत चुकी हैं और दोनों टीमें विश्‍व टैस्‍ट चैंपियनशिप जीतकर इस खिताब को भी अपने नाम करना चाहेंगी।

Comments are closed.