[post-views]

वायुसेना प्रमुख ने डोकलाम को लेकर अपनी तैयारी पर दिया जवाब

54

PBK NEWS | बेंगलुर। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोआ ने कहा है कि भारतीय वायुसेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। वायुसेना प्रमुख ने डोकलाम सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच जारी गतिरोध पर शुक्रवार को पूछे गए सवाल का उत्तर दिया। उनसे किसी भी विपरीत स्थिति का सामना करने की वायुसेना की तैयारी के बारे में पूछा गया था।

एयर चीफ मार्शल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एरोस्पेस मेडिसीन द्वारा आयोजित 56वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए बेंगलुर आए हुए हैं। उन्होंने जुलाई में एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि 1999 में हुए कारगिल युद्ध के बाद के समय में वायुसेना की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वायुसेना प्रमुख ने बताया था कि अब वायुसेना के पास हर मौसमी परिस्थिति में दिन और रात काम करने की क्षमता है। इन 18 वर्षों में वायुसेना की क्षमता में यह सुधार उल्लेखनीय है।

कार्यक्रम के दौरान धनोआ ने कहा कि चिकित्सकीय आधार पर पायलट को काम से अलग किए जाने से वायुसेना को भारी नुकसान होता है। इसका संबंधित व्यक्ति के मनोबल पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘आपका वैज्ञानिक काम चिकित्सकीय दोष से उबरे विमान चालकों में उम्मीद जगा सकता है। वे सक्रिय रूप से उड़ान भरने के लिए वापस लौटने के बारे में सोच सकते हैं।’

Comments are closed.