[post-views]

अरुणाचल प्रदेश: वायुसेना का हेलीकॉप्टर लापता, तीन लोग हैं सवार

62

PBK NEWS | गुवाहाटी । अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को भारतीय वायु सेना (आइएएफ) का एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। यह सूबे के पपम जिले में सागली के पास गायब हुआ है। हेलीकॉप्टर ने असम के तेजपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वह बाढ़ पीडि़तों के बचाव अभियान पर था। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल संबित घोष ने बताया, बचाव अभियान से पहले सागली से शाम 3:50 बजे उड़ान भरने के बाद ही एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) से संपर्क टूट गया।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन और पुलिस को तलाशी और राहत अभियान में सभी संभावित मदद करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने भी लापता हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए प्रशासन की मदद करने की बात कही है।

 

Comments are closed.