[post-views]

भारतीय को नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने के जुर्म में 13 साल की कैद

63

सिंगापुर: भारतीय मूल के 31 वर्षीय एक व्यक्ति को नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने और बलात्कार की कोशिश के जुर्म में 13 साल की कैद और 12 कोड़ों की सजा सुनाई गई है. स्थानीय समाचार पत्र ‘द न्यू पेपर’ की खबर के अनुसार मिनी मार्ट में काम करने वाला उदयकुमार दक्षिणमूर्ति 12 वर्षीय बच्ची को तोहफे दिया करता था और उसे अपनी ”पत्नी” बुला था. इसके अलावा उसने बच्ची को इस प्रकार से तैयार किया कि वह अपनी मर्जी से यौन कृत्यों में आरोपी का साथ दे. तीन महीने तक ऐसा चलता रहा.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.