[post-views]

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ, निफ्टी 9900 के पार खुला

43

PBK  NEWS | नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50 अंक की बढ़त के साथ 31821 के स्तर पर और निफ्टी 17 अंक की तेजी के साथ 9914 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी की शुरुआत 9900 के पार हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.23 फीसद और स्मॉलकैप में 0.43 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 19713 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.38 फीसद की बढ़त के साथ 3258 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.01 फीसद की कमजोरी के साथ 27406 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.50 फीसद की बढ़त के साथ 2360 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मेटल शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और फार्मा में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहींस आईटी (0.80 फीसद), मेटल (1.15 फीसद) और रियल्टी (0.74 फीसद) में बढ़त देखने को मिल रही है।

रिलायंस और इंफोसिस टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 20 हरे निशान में, 30 गिरावट के साथ और एर बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी रिलायंस, इंफोसिस, टाटा मोटर्र डीवीआर, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट कोटक बैंक, जील, अदानीपोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर और टीसीएस के शेयर्स में है।

Comments are closed.