[post-views]

भारतीय बैडमिन्‍टन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय और पारूपल्‍ली कश्‍यप ने ताइवान में ताइपेई ओपन बैडमिन्‍टन स्‍पर्धा के पुरूषों के सिंगल्‍स प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई

40

नई दिल्ली, 21 जून।भारतीय बैडमिन्‍टन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय और पारूपल्‍ली कश्‍यप ने ताइवान में हो रही ताइपेई ओपन बैडमिन्‍टन स्‍पर्धा के पुरूषों के सिंगल्‍स प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ियों ने आज अपने-अपने प्रतिद्वंद्धियों को सीधे सैट के खेल में पराजित किया। बी डब्‍ल्‍यू एफ वर्ल्‍ड टूर सुपर -300 स्‍पर्धा के शुरूआती दौर में विश्‍व के नम्‍बर नौ खिलाडी प्रणॉय ने सिर्फ 26 मिनट में स्‍थानीय खिला‍डी लिन यू शियेन को 21-11, 21-10 से हराया। तीसरी वरीयता प्राप्‍त खिलाडी ने पिछले महीने मलेशिया मास्‍टर्स सुपर-300 खिताब जीता था। प्रणॉय अब चेन ची टिंग और टॉमी सुगियार्तो के बीच होने वाली पुरूष सिंगल्‍स स्‍पर्धा के पहले दौर के विजेता के साथ खेलेंगे।

राष्‍ट्रमण्‍डल खेलों के पूर्व स्‍वर्ण पदक विजेता कश्‍यप ने भी जर्मनी के सैमुएल शियाओ को 21-15, 21-16 से हराया। कश्‍यप का मुकाबला प्री क्‍वार्टर फाइनल में स्‍थानीय खिलाडी सू ली यांग से होगा। छठी वरीयता प्राप्‍त जापानी बैडमिन्‍टन खिलाडी कांता सुन्यामा से हारने के बाद एस शंकर मुत्‍थुस्‍वामी सुब्रह्मण्‍यन स्‍पर्धा से बाहर हो गए हैं।

Comments are closed.