PBK NEWS | नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 270 अंक की कमजोरी के साथ 31524 के स्तर पर और निफ्टी 67 अंक की कमजोरी के साथ 9837 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 9850 के नीचे कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.45 फीसद और स्मॉलकैप में 0.42 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है।
आईटी शेयर्स में मुनाफावसूली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है। बैंक (0.67 फीसद), ऑटो (0.17 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.78 फीसद), आईटी (2.11 फीसद), मेटल (0.72 फीसद), फार्मा (1.79 फीसद) और रियल्टी (0.80 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।
आईशर मोटर्स टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 25 हरे निशान में और 26 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, बीपीसीएल, आईशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट, इंफोसिस, सनफार्मा, जील, वेदांता लिमिटेड और एनटीपीस के शेयर्स में हुई है।
करीब 1.15 बजे
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। करीब 1.15 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 400 अंक की भारी गिरावट के साथ 31401 के स्तर पर और निफ्टी 108 अंक की गिरावट के साथ 9795 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में इस गिरावट के पीछे का मुख्य कारण इंफोसिस के एमडी ओर सीईओ विशाल सिक्का का अपने पद से इस्तीफा है। निफ्टी 9800 से मनोविज्ञानिक स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 1.30 फीसद और स्मॉलकैप में 1.28 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली आईटी और फार्मा के शेयर्स में देखने को मिल रही है।
इंफोसिस से विशाल सिक्का के इस्तीफे की खबरों के सार्वजनिक होने के बाद कंपनी के शेयर्स में 12 फीसद तक की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर्स 11.54 फीसद की गिरावट के साथ 903 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
करीब 9.30 बजे
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजाक की शुरुआत गिरावट के साथ देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 264 अंक कमजोर होकर 31534 के स्तर पर और निफ्टी 75 अंक की गिरावट के साथ 9818 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार के शुरुआती मिनटों में 9850 के नीचे फिसला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.02 फीसद और स्मॉलकैप में 0.89 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में कमजोरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के चलते तमाम एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 1 फीसद की कमजोरी के साथ 19506 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.20 फीसद की की कमजोरी के साथ 3262 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.66 फीसद की कमजोरी के साथ 27163 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.21 फीसद की कमजोरी के साथ 2357 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.24 फीसद की कमजोरी के साथ 21750 के स्तर पर, एसंएडपी500 1.54 फीसद की कमजोरी के साथ 2430 के स्तर पर और नैस्डैक 1.94 फीसद की कमजोरी के साथ 6221 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (1.01 फीसद), ऑटो (0.39 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.10 फीसद), आईटी (0.95 फीसद), मेटल (1.03 फीसद), फार्मा (0.99 फीसद) और रियल्टी (0.60 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।
इंफोसिस का शेयर 6 फीसद से ज्यादा टूटा
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 16 हरे निशान में और 35 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, आईओसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंफोसिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, जील, एचडीएफसी और सनफार्मा के शेयर्स में है।
Comments are closed.