[post-views]

भारतीय मज़दूर संघ गुरुग्राम की अहम बैठक

59

गुरुग्राम 3 अगस्त (अजय) : 0आज भारतीय मज़दूर संघ गुरुग्राम की जिला बैठक जिलाध्यक्ष बाल किशन हुड्डा की अध्यक्षता में बीएमएस कार्यालय सदर बजार गुरुग्राम में आयोजित की गई है। बैठक में भारतीय मज़दूर संघ के प्रदेश मंत्री एवं ज़िला गुरुग्राम के सह प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित हुए। बैठक में जिला इकाई गुरुग्राम के सभी पदाधिकारियों ने व संघ से संबंधित सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया है। बैठक में हाई कोर्ट के फ़ैसले से प्रभावित हुए अनुबंधित कर्मचारियों की नौकरी को सुरक्षित रखने के लिए विचार विमर्श किया गया है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री वीरेन्द्र शरमा ने कहा कि इस विषय से संबंधित हरियाणा सरकार के साथ सभी मजदूर संगठनों की वार्ता हुई थी, जिसमें हरियाणा सरकार ने कहा था कि रेगुलाइजेसन ऑफ़ सर्विस बिल 2018 के तहत सभी अनुबंधित कर्मियों को पक्का किया जाएगा तथा कहा गया था कि इस बिल का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है । जिसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा परंतु बहुत खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि इस बिल के ड्राफ्ट की कॉपी सिर्फ़ सिर्फ़ सर्व कर्मचारी संघ को भेजी गई है, जबकि वार्ता में सभी कर्मचारी संगठन उपस्थित हुए थे। उन्होंने कहा कि अत: भारतीय मज़दूर संघ तथा उससे संबंधित सभी संगठन माँग करते हैं कि दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाए और भारतीय मज़दूर संघ में यह भी रोष है कि 29 जून 2018 को करनाल में मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के साथ जो वार्ता हुई थी, उसमें सभी माँगो को एक सप्ताह में पूरा करने का आश्वासन मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया था। जिसमें आंगनवाड़ी,बिजली विभाग, ऐजुसैट शिक्षा विभाग, चौकीदार, पार्ट टाइम कर्मचारी व मिड डे मील आदि विभागों की डिमांड की गई थी,लेकिन सरकार ने अभी तक किसी भी माँग को पूरा नहीं किया। यह भी कर्मचारी साथियों के साथ किया गया धोखा है । बैठक को सम्बोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष श्री बाल किशन हुड्डा ने बताया कि सिर्फ़ एक ही मजदूर संगठन के प्रति सहानुभूति दिखाने व देश के सबसे बड़े मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ की अनदेखी करने के विरोध स्वरूप भारतीय मज़दूर संघ व इससे सम्बन्धित सभी संगठन हरियाणा के मुख्यमंत्री के आगामी सभी कार्यक्रमों मे काले झण्डे दिखाकर उनका स्वागत करेंगे । जिसकी शुरुआत 5 अगस्त को बरवाला में होने वाली मुख्यमंत्री की सभा को काले झंडे दिखाकर किया जाएगा व साथ ही मुख्यमंत्री के पूरे प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों को भारतीय मज़दूर संघ के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे ताकि भविष्य में सरकार के द्वारा इस तरह की गलती दोहराई न जाए ।
बैठक मे कार्यकारी अध्यक्ष श्री भीम राव जी, उप प्रधान श्रीमती अनीता दहिया,जिला मंत्री श्री योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, सह मंत्री सचिन यादव सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए।

PBK NEWS Team : Mobile : 9211510857, E-Mail : pbknews1@gmail.com

Comments are closed.