[post-views]

इंदिरा आवास कॉलोनी खांडसा को मिली 65 लाख के सीवर पानी की सौगात : उदयवीर

351

बादशाहपुर, 25 फरवरी (अजय) : नगर निगम वार्ड 27 से पार्षद सुदेश उदयवीर अंजना के प्रयासों से आज इंदिरा आवास कॉलोनी खांडसा को करीब 65 लाख रूपये के विकास कार्यो की बड़ी सौगात मिली। जिसका शिलन्यास करते हुए उदयवीर अंजना ने कहा कि लोगों को जल्द इन कार्यो को सम्पन कर जनता को समर्पित किया जाएगा। शिलन्यास कार्यक्रम के दौरान उदयवीर का स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्षो से सीवर एवं पानी की समस्यां से जूझ रही समस्यां से कॉलोनियों के लोगों अगले कुछ माह में बड़ी राहत मिल जायेगी। 65 लाख रूपये की लागत निर्माण किये जाने वाली सीवरेज लाइन तथा पानी की लाइन से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस दौरान पार्षद सुनील गुज्जर, हरिकिशन, कर्मबीर, सुरेंदर अंजना, उदयवीर (माटे प्रधान), प्रवीण, ओमकार, गुलाब राघव, सोहित राघव, विक्की, वजीर, अनूप पुनिया, दीपक, विक्की मेंबर, सूंदर ठेकेदार, भोलर, दयाननद, राकेश, बाज़ी सहित निगम जेई सुमीत, जेई सरजीत व  गांव के गणमान्य बुजर्गो और महिलायें उपस्थित थी।

Comments are closed.