[post-views]

इन्दौर जिला जूनियर बैड़मिंटन टीम घोष‍ित

77

इन्दौर । इन्दौर जिला बैड़मिंटन संगठन ने धार में 5 से 9 सितम्बर तक होने वाली महाराजा जगदेवराव पवार स्मृति 54वीं म.प्र. राज्य जूनियर बैड़मिंटन स्पर्धा के लिए इन्दौर जिला जूनियर टीम की घोषणा की।
इन्दौर जिला बैड़मिंटन संगठन के सचिव आर.पी. सिंह नैयर ने बताया कि स्पर्धा में 17 व 19 वर्ष बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे।

स्पर्धा में हिस्सा लेने के इच्छुक इन्दौर जिले के अन्य ख‍िलाड़ी भी 24 अगस्त तक अपनी प्रव‍िष्ट‍ियॉं सह-सचिव धर्मेश यशलहा को दे सकते है। डबल्स की भी प्रव‍िष्ट‍ियॉं दे सकेंगे।
इन्दौर जिला जूनियर टीम इस प्रकार है :-
19 वर्ष बालिका – प्रियंका ठाकुर, स्वाति सोलंकी, आध्या जैन, मानवी द्राबू, दैव्याणी चौहान, भूमिका गोस्वामी, नंदनी तरोले, अलख कटारिया, कंचन पटेल व सृष्ट‍ि गुप्ता।
19 वर्ष बालक – आर्यमन गोयल, अन‍िकेत परेदशी, आदित्य सोलंकी, अथर्व पुणेकर, हर्ष बोकाड़‍िया, वरूण अग्रवाल, हर्ष‍ित मिश्रा, सानिध्य यादव, दिव्यांशु उपाध्याय व आराध्य चौरड़‍िया।
17 वर्ष बालिका – स्वाति सोलंकी, आध्या जैन, नंदनी तरोले, मानवी द्राबू, अलख कटारिया, दैव्याणी चौहान, आस्था गुप्ता, भूमिका गोस्वामी, धीमाही चौहान, वसुधा राजे, दिशा खंडेलवाल।
17 वर्ष बालक – हर्ष बोकाड़‍िया, ओज पांडे, आदित्य सोलंकी, काव्य सिंह, चाणक्य नलवाय, वरूण अग्रवाल, लकी मूलचंदानी, अथर्व पुणेकर व रोशन जैन।

Comments are closed.