[post-views]

इन्द्रजीत के प्रयासों से मिली द्वारका एक्सप्रेसवे के 9 हजार करोड़ की सौगात : विमल यादव

64

बादशाहपुर, 9 मार्च (अजय) : गुरुग्राम से सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत के प्रयासों से ही आज दो इतनी बड़ी योजना गुरुग्राम को मिल सकी है उक्त बातें पूर्व मेयर विमल यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे 9000 करोड़ व दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे 90 हजार करोड़ की केंद्रीय परियोजना का फायदा गुरुग्राम के लोगों को मिलेगा जिसका पूरा श्रय राव इन्द्रजीत को जाता है राव इन्द्रजीत ने गुरुग्राम में पिछले 10 सालों से लटके हुए द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू कराने का कार्य किया उन्होंने कहा कि समय-समय पर नितिन गडकरी से इस विषय पर राव इन्द्रजीत ने ध्यान दिलाते हुए मुद्दे को कई बार उठाया जिसके परिणाम से आज यह सम्भव हो पाया है इस सरकार ने फिर से राव इन्द्रजीत की मांग पर मोहर लगाते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे का शिल्यानास करवा है जिसके लिए क्षेत्र के लोग सरकार का आभार व्यक्त करते है गुरुग्राम को समर्पित एक ही व्यक्तित्व हैं जोकि गुरुग्राम के भले में कार्य कर रहा है राव इन्दरजीत सिंह द्वारका एक्सप्रेस वे पर लगभग 125000 लोग अपना आशियाना यहाँ द्वारका एक्सप्रेसवे पर लिया हुआ हैl लगभग 20 हजार परिवार यहाँ रहने लगे हैं द्वारका एसोसिएशन भी लम्बे समय से इस का सँघर्ष कर रही थी और कई बार राव के समक्ष इसकी मांग उठा रहे थे ये एक्सप्रेसवे किसी वरदान से कम नहीं जिसके लिए वह राव इन्द्रजीत का आभार व्यक्त करते है

Comments are closed.