[post-views]

इंद्रजीत के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने विरोधी दलों की उड़ाई नींद : सतीश कन्हेई

78

गुडगाँव (अजय) : कन्हेई के पूर्व सरपंच सतीश यादव एव भाजपा नेता अनिल यादव के समर्थन में आज कन्हेई क्षेत्र व् आस-पास क्षेत्र के लोग भारी संख्या में राव इंद्रजीत सिंह के रोड शोर में शामिल हुए उक्त बातें सतीश कन्हेई ने बोलते हुए कहा कि राव इंद्रजीत ने रोड शो के दौरान बोलते हुए कहा कि लोग विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा जहां राष्ट्रवाद होगा वहां विकास, नौकरियां, किसान, मजदूर, व्यापारी, देश, सैनिक जितनी भी समस्याएं हैं सभी का हल राष्ट्रवाद है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा राष्ट्रवादी भारत को 70 सालों में पहली बार मिला है। मोदी के नेतृत्व का परिणाम है कि आज आतंकी मोदी के नाम से डरने लगे हैं। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री ने भारत का नाम किया है।

Comments are closed.