[post-views]

इंद्रजीत के प्रयासों से मेवात को मिली 633 करोड़ की कैनाल परियोजना : धर्मबीर डागर

126

गुरुग्राम (अजय) : ग्रीवेंस कमेठी के सदस्य धर्मबीर डागर ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह मेवात की जनता से नहरी पानी लाने का वायदा किया था। जिसे पूरा करते हुए राव इंद्रजीत ने इसी योजना में मेवात के किसानों और आम जनता के लिए 633 करोड़ रूपये की कैनाल परियोजना देकर बड़ी उप्लब्दी मेवात के लोगों को दी है। डागर ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोगों को एक सामान अधिकार दिलाने की दिशा में राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिण हरियाणा को बहुत कुछ दिलाने का काम किया है। योग्यता के आधार पर ही आज मेवात सहित पुरे दक्षिण हरियाणा के युवाओं को ग्रुप डी की भर्ती में एक सामान अधिकार मिला है। डागर ने बताया कि राव इंद्रजीत सिंह ने हमेशा से अपने लोकसभा क्षेत्र की भलाई में अपना राजनेतिक समय निकाला है निजी स्वार्थ के लिए आज तक अपनी कुर्सी का गलत इस्तेमाल नही किया है।

Comments are closed.