गुरुग्राम (अजय) : रेलवे एडवाइजरी कमेठी के सदस्य प्रवीण त्यागी ने आज लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंद्रजीत की ताबड़तोड़ सभाए गुरुग्राम लोकसभा में चल रही है जहां भाजपा के पक्ष में एकतरफा आंधी चल रही है। जिससे राव इंद्रजीत की होने वाली सभी सभाओं में लोगों का आपार जनसमर्थ उन्हें मिल रहा है।
राव इन्द्रजीत के प्रयासों से इफको चौक पर अंडरपास और यू-टर्न बनाकर वाहनों के लगते जाम को खत्म करने का सरकार में काम किया गया। मानेसर फ्लाईओवर को भी मंजूरी देते हुए उस कार्य को तेजी से पूरा किया गया। पटौदी बाईपास निकालकर गुड़गांव शहर के जाम को कम करने का काम किया गया। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए केंद्र सरकार से 90000 करोड रुपए का मंजूरी दिला कर एक बड़ी अचीवमेंट दी गई। द्वारका एक्सप्रेस निर्माणाधीन खर्च किए गए। नये गुडगांव को पुराने गुड़गांव से मेट्रो को जोड़कर लोगों को सुविधा देने के लिए बड़ी मंजूरी दी गई। गुड़गांव में 900 मीटर से दायरे को घटाकर 300 मीटर किया गया। जिले में गुड़गांव यूनिवर्सिटी, मानेसर कॉलेज, सेक्टर 51 राव तुला राम कॉलेज, गवर्मेंट कॉलेज रिठोज को मंजूरी देकर बड़ी सौगात क्षेत्र के लोगों को दी गई।
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने में सांसद राव इंद्रजीत की अहम भूमिका रही, जोकि उनका पुराना चुनावी एजेंडा भी था। वही उनके अथक प्रयासों से ही गुरुग्राम में रेरा कानून को सख्ती से लागू किया गया। 280 करोड़ रुपए की आर्थिक मंजूरी के बाद गुरुग्राम में सिटी बस सेवाएं शुरू करने का काम किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.