[post-views]

इंद्रजीत के प्रस्ताव पर उधोग स्थापित होने की डगर पर पहुंचा मेवात : प्रवीण त्यागी

81

गुरुग्राम (अजय) : केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं फिर से गुरुग्राम लोकसभा के भाजपा प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक रेलवे एडवाइजरी कमेठी के सदस्य प्रवीण त्यागी ने आज बादशाहपुर कार्यालय पर लोगों के बिच बोलते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के प्रस्ताव पर ही आज मेवात क्षेत्र में उधोग स्थापित की डगर तैयार की जा चुकी है। जहां आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर उधोग स्थापित होंगे और स्थानीय लोगों को बड़े स्तर पर रोजगार पैदा होंगे और युवाओं को रोजगार के लिए इधर उधर नही भटकना होगा। ऐसा केवल राव इंद्रजीत सिंह के प्रस्ताव पर ही सम्भव हो पाया है। आज मेवात को उसका हक दिलाने में भाजपा पार्टी ने अपने सभी चुनावी वायदों को पूरा करने का कार्य किया है, जोकि अभी तक कि किसी भी पार्टी ने पूरा नही किया था। जिसे केवल भाजपा पार्टी ने पूरा करने का काम किया है।

Comments are closed.