[post-views]

इंद्रजीत ने राजनितिक 42 वर्षो में एक दाग अपनी छवि पर नही लगने दिया : लीलू सरपंच

35

गुड़गांव (अजय) : नाथूपुर में हुए राव इंद्रजीत के स्वागत समारोह कार्यक्रम के बाद लीलू सरपंच व उनकी टीम अपने क्षेत्र में वोटों की अपील करने पहुंची जहां राव इंद्रजीत के समर्थक लीलू सरपंच ने बोलते हुए कहा कि सांसद राव इंद्रजीत ने अपने 42 वर्ष की राजनितिक पारी में अपनी छवि पर एक दाग तक नही लगने दिया है।
लीलू सरपंच ने शहर क्षेत्र डीएलऍफ़ में लोगों से भाजपा के पक्ष में राव इंद्रजीत सिंह को वोट करने के लिए अपील की। उन्होंने इस दौरान बोलते हुए कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीटें आती हैं। जिसमें बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना शामिल है।गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में कुल 20,42,316 वोटर्स हैं जिसमें यहां से बीजेपी के राव इंद्रजीत सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में रावइंद्रजीत को 6,44,780, इनेलो के ज़ाकिर हुसैन को 3,70,058, कांग्रेस के राव धर्मपाल को 1,33,713 और AAP के योगेंद्र यादव को 79,713 वोट मिले थे। हरियाणा की बात करें तो अकेले गुरुग्राम से प्रदेश का आधे से ज्यादा राजस्व आता है। गुरुग्राम शहर ने पिछले कुछ सालों में तेजी से तरक्की है। चकाचौंध रोशनी से सराबोर सड़कें, ऊंची-ऊंची इमारतें, आज का गुरुग्राम सिंगापुर की बराबरी को तैयार है। प्रति व्यक्ति आय में गुरुग्राम चंडीगढ़ और मुंबई के बाद देश में तीसरा स्थान रखता है। राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के बेदाग और ईमानदार छवि के नेता है जिनके बारे में सभी परिचित है। विरोधी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि राव इंद्रजीत सिंह ने अपने 40-42 साल के राजनीति कैरियर में अपने दामन पर कोई दाग नहीं लगने दिया।

Comments are closed.