[post-views]

बसपा मुखिया मायावती पर वसूली का आरोप लगाकर इंद्रजीत सरोज बसपा से बाहर

54

PBK NEWS | लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के बेहद विश्वासपात्र में से एक इंद्रजीत सरोज ने भी उनका साथ छोड़ दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा ठाकुर जयवीर सिंह के बाद अब सरोज ने भी मायावती पर बेहद गंभीर आरोप जड़े हैं।

इंद्रजीत सरोज ने कहा है कि उनको पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों से नौ से 22 लाख रुपए तक वसूलने का दिया था। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज ने भी मायावती का साथ छोड़ दिया है। सरोज ने कल पार्टी की मुखिया मायावती पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि मायावती ने हर विधानसभा क्षेत्र से नौ से 22 लाख लाख रुपए वसूलने को कहा था।

पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा कि आठ जुलाई को लखनऊ में बुलाई गई जोन इंचार्ज, जिला प्रभारी और बड़े पदाधिकारियों की बैठक में मायावती ने हर विधानसभा क्षेत्र से नौ लाख से 22 लाख रुपए वसूलने का निर्देश दिया था। इसमें वेस्ट यूपी के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र 22 लाख रुपए और लखनऊ, इलाहाबाद व कानपुर मंडलों में 15 लाख रुपए प्रति विधानसभा क्षेत्र जमा करने को कहा था। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवार रजिस्टर बनाने और गांव-गांव घूमकर पैसा इकठ्ठा करने का आदेश दिया था।

सरोज ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव के साथ लखनऊ जोन की जिम्मेदारी भी देख रहा था। बैठक के बाद ही मैंने अपने क्षेत्र के लोगों से कह दिया कि अब न चुनाव लडूंगा, न किसी से पैसा मांगूंगा और न पैसा दे पाऊंगा। जब यह बात बहनजी तक पहुंची तो उन्होंने दो अगस्त को फोन किया। उनको भी पैसे की वसूली कर पाने में असमर्थता बता दी। इसके बाद उन्होंने सभी पदों से हटाने का फरमान सुना दिया।

सरोज ने कहा कि मायावती ने पैसों की भूख में पार्टी को खत्म कर दिया। अब उन्हें सिर्फ परिवार की चिंता है, समाज व गरीबों से कोई वास्ता नहीं रहा। हर चुनाव में लगातार हार के बाद भी पैसे की वसूली बंद नहीं कर रहीं हैं। उन्होंने पार्टी को खत्म करने का संकल्प ले लिया है। इंद्रजीत सरोज ने कहा वह जल्दी ही लखनऊ पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। सरोज का पार्टी छोडऩा बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

बसपा में एक के बाद एक बड़े नेता मायावती पर पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ रहे हैं। इंद्रजीत सरोज के आरोपों पर पार्टी ने चुप्पी साध रखी है। अब तो माना जा रहा है कि इंद्रजीत सरोज के बाद कई अन्य विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं।

Comments are closed.