[post-views]

इंद्रजीत बोले धर्मबीर डागर जेसे समर्थक उनकी सबसे बड़ी ताकत

59

बादशाहपुर (अजय) : बादशाहपुर कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान राव इंद्रजीत ने बोलते हुए कहा कि धर्मबीर डागर बादशाहपुर जेसे समर्थक ही उनकी असली सबसे बड़ी ताकत है जोकि क्षेत्र में उनका कद बड़ा करती है इंद्रजीत ने कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान लोगों का कहना है कि राव इंद्रजीत सिंह सभी से झगड़ा कर लेता है लेकिन उस झगड़े की सबसे बड़ी वजह इंद्रजीत का खुदा का स्वार्थ नही होता बल्कि उसी झगड़े से कही न कही क्षेत्र को लाभ मिलता है आज अपने हकों के लिए खुद लड़ना होता है अपने हकों को छिनना पड़ता है

फोटो : धर्मबीर डागर राव इंद्रजीत सिंह के साथ

Comments are closed.