[post-views]

औद्योगिक क्षेत्र में सीवरेज निकासी नही होने से रोष : वशिष्ठ गोयल

55

गुड़गांव, 18 जून (ब्यूरो) : एक तरफ सरकार औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने की बातें कहते हुए युवाओं को रोजगार का सपना दिखा रही है तो वही वर्तमान में गुडगाँव के औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में स्थापित उद्योगों को प्रयाप्त बुनयादी सुविधाओं के साथ बरसाती पानी के लिए सीवरेज के निकासी की सुविधा तक नही दी जा रही है उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि आइएमटी मानेसर में हरियाणा इंडस्ट्रीयल एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) द्वारा बारिश के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कि गई है। इसके कारण यहां बारिश होने पर काफी जलभराव हो जाता है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद यहां सड़कों से निकलना भी मुश्किल हो गया था। बरसात के बाद औद्योगिक क्षेत्र की सभी सड़कों पर जलभराव होने से काफी वाहन खराब हो गए थे। इस कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उद्यमियों ने कई बार रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने की मांग भी की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ बड़ी कंपनियों में तो प्रबंधन द्वारा रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किए गए हैं, लेकिन इनमें केवल कंपनी परिसर से ही बारिश का पानी जमीन में जाता है। पहाड़ी और अन्य क्षेत्र से आने वाला बारिश का पानी नालों के माध्यम से ही निकाला जाता है। इससे क्षेत्र का जल स्तर भी काफी नीचे जा रहा है। उद्यमियों द्वारा इस क्षेत्र में हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की कई बार मांग की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बारिश होने के कारण कई बार तो यहां जलभराव भी हो जाता है। जोकि एक बड़ी चिंता का विषय है जिस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए

Comments are closed.