[post-views]

INDvsWI : विराट कोहली एंड टीम से टी-20 में जीतकर भी कुछ ऐसे ‘हार’ गए विंडीज कप्तान ब्रेथवेट!

62

नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेलने के बाद कमजोर समझी जा रही विंडीज टीम ने सीरीज में खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में शानदार जीत दर्ज करके सबको चौंका दिया. यह जीत विंडीज टीम के नए कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट के लिए काफी खास रही और काफी खुश नजर आए, लेकिन इस जीत के बावजूद उनको एक मोर्चे पर हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनकी टीम के एक खिलाड़ी ने ब्रेथवेट की अनूठी चुनौती को न केवल स्वीकर किया, बल्कि उसे पूरा भी कर दिखाया. इस हार के कारण उनको आर्थिक नुकसान भी हुआ है. फिर भी उन्होंने अपनी इस ‘हार’ को सहर्ष स्वीकार भी कर लिया. आइए जानते हैं कि ब्रेथवेट को किस मामले में हार का सामना करना पड़ा…

ब्रेथवेट का अनूठा ऑफर…
किंग्सटन, जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया. इसमें ओपनर एविन लेविस ने नाबाद शतक लगाकर अकेले दम पर मैच विंडीज की झोली में डाल दिया. वास्तव में इस मैच में क्रिस गेल और कीरन पोलार्ड जैसे दिग्गजों की वापसी से ब्रेथवेट काफी खुश थे. ऐसे में मैच से पहले उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के ऑफर देते हुए कहा कि जो भी बल्लेबाज फिफ्टी लगाएगा, उसे वह अपनी मैच फीस का पचास प्रतिशत हिस्सा दे देंगे. फिर क्या था एविन लेविस ने फिफ्टी से बढ़कर शतक (125* रन, 62 गेंद, 12 छक्के, 6 चौके) ही लगा दिया, ऐसे में ब्रेथवेट को अपना वादा पूरा करना पड़ा. हालांकि पूरी टीम को आईसीसी की ओर से भी एक अन्य मामले में सजा भुगतनी पड़ी…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के बाद दिए विंडीज कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने इसका खुलासा किया और कहा, ‘भारत से जीतकर हम बेहद खुश हैं. मैच से पहले मैंने टीम के सथियों से कहा था, जो भी मैच में फिफ्टी लगाएगा, उसे मैं कप्तान के रूप में मिलने वाली फीस का आधा हिस्सा दूंगा. हम अपने फैन्स के चेहरों पर मुस्कान देखना चाहते थे और हम ऐसा करने में कामयाब रहे.’

evin lewis indiavswestindies t20

एविन लेविस ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए विंडीज को जीत दिला दी… (फोटो : AFP)

इधर से मिली मायूसी…
जहां कप्तान ब्रेथवेट को आधी फीस के बदले जीत मिली और उनको अपना वादा पूरा करना पड़ा, वहीं एक अन्य मामले में पूरी टीम को ही मैच फीस का कुछ हिस्सा गंवाना पड़ा. वास्तव में विंडीज टीम पर गेंदबाजी के समय धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया. ब्रेथवेट की टीम को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया जिसके बाद आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया.

Comments are closed.