PBK NEWS | श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
इससे पहले बुधवार को कश्मीर को दारुल-उल-इस्लाम बनाने का नारा देने वाला दुर्दात आतंकी कमांडर जाकिर मूसा दक्षिण कश्मीर के मट्टन (अनंतनाग) में एक मुठभेड़ के दौरान ग्रामीणों की ओर से सुरक्षाबलों पर किए गए पथराव की आड़ में भाग निकला। मूसा को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने मट्टन और साथ सटे इलाकों में मूसा के ठिकानों पर दबिश जारी रखी हुई थी।
आतंकी जाकिर मूसा अपने दो अन्य साथियों के साथ मट्टन के पास एक संपर्क सूत्र के पास आया था। इसका पता चलते ही सुरक्षाबलों ने मट्टन के साथ सटे मोहनपोरा और लोनपोरा की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख फायरिंग की। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू होते ही प्रशासन ने पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी, ताकि शरारतीतत्व इसका दुरुपयोग कर आतंकियों की मदद न कर सकें, लेकिन तब तक स्थानीय ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने उत्तेजक नारेबाजी करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव की आड़ में आतंकी भाग निकले।
देर रात सुरक्षाबलों ने घेराबंदी हटा दी। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दीं, लेकिन तीन घंटे बाद सुरक्षाबलों ने लोनपोरा से करीब दो किलोमीटर दूर क्रांगसू गांव में आतंकियों को देखे जाने की सूचना पर दोबारा घेराबंदी शुरू की। यहां भी स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया।
Comments are closed.