[post-views]

महंगाई व कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल : वर्धन यादव

84

बादशाहपुर, 25 जुलाई (अजय) : कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने आज प्रदर्शन करते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस ने आज पूरी दिल्ली में भाजपा की तानाशाही के विरुद्ध प्रदर्शन किया और उनका यह संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा। वर्धन ने कहा कि महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ शांतिपूर्वक आवाज़ उठा रहे उनके नेता राहुल गांधी की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ दिल्ली की सड़कों पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है। कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर विरोध कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा भारतीय युवा कांग्रेस सदा आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ती रही है और सरकार पुलिस को आगे कर हमें रोकने का हर सम्भव प्रयास करती है, युवा कांग्रेस झुकेंगी नहीं। वर्धन ने कहा कि आज जिस तरह से जनता के हक की आवाज उठाने पर तानाशाही सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है वह जनता देख रही है, वर्तमान में लोगों को गुमराह करके जिस तरह से देश को चलाने का प्रयास हो रहा है वह देश को बर्बादी की कगार पर ले जा रहे है, ऐसा कांग्रेस कभी नही होने देगी। कांग्रेस नेता अपनी गिरफ्तारी से नही डरते बल्कि अब और उग्र होकर सरकार के मनमानी और महंगाई तथा विपक्ष की आवाज को दबाने के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सड़कों पर उतरकर तानाशाह सरकार की पोल खोलने का कार्य करेगी।

Comments are closed.