गुरुग्राम में महंगाई का रोना रो रहे लोगों पर तंज कसते हुए हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि थोक मंडी में आज भी सब्जी बहुत सस्ती है, केवल मंडी के बाद सब्जी विक्रेता जानबूझकर कर सब्जियों के दाम बढ़ा कर बेच रहे है। जिस पर नियन्त्रण लगाने की हमे खुद कदम उठाने होगें। जिसके लिए उन्होंने पहल करते हुए हिन्दू सेना की तरफ से अपनी सब्जी मंडी लगाते हुए आम लोगों के लिए सब्जियों के दाम तय करते हुए भिंडी 18, टमाटर 15, खीरा 18, करेला 18, अरबी 22, घीया 11, प्याज 23, आलू 14, बंद गोभी 12, शिमला मिर्च 25, अदरक 55, लहसुन 65, पलक 15, बैंगन 22, कटहल 10, गोभी 30, मटर 60 प्रतिकिलो भाव तय कर मार्किट में बेचने का काम कर रहे है, जोकि बाजार से काफी सस्ते दामों पर लोगों के लिए उपलब्द कराई जा रही है।
हिन्दू सेना ने रेलवे रोड प्रेम मंदिर के पास हिंदू सेना सब्जी मंडी के नाम से शुरुआत की है। सुजीत यादव ने बताया कि उनकी यह पहल गुरुग्राम में महंगाई को काफी हद तक काबू लाने के लिए शहर भर के लोगों के लिए मंडी रेट पर सस्ती सब्जी उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अन्य जगहों पर जगह दिलाने पर वहां पर भी सख्ती सब्जी दिलाने का कार्य हिंदू सेना द्वारा काम किया जाएगा। आज शहर में महंगाई का रोना रो रहे कुछ लोगों को दिखाना होगा कि हम स्वयं चाहें तो महंगाई को काफी हद तक काबू ला सकते हैं। इसके लिए हिंदू सेना ने एक पहल करते हुए अपने स्तर पर सस्ती सब्जी मंडी की शुरुआत करते हुए बाजार से काफी कम रेट पर सब्जी उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। रेलवे रोड पर हुई इस सब्जी मंडी का लोग स्वागत कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएं शहर में अन्य जगह पर भी लागू हो तो लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। सुरजीत ने कहा कि इस तरह की मंडी शहर में अन्य जगहों पर भी लगाई जाएगी, ताकि आम व खास लोगों को एक रेट पर सस्ती दरों के साथ सब्जी उपलब्ध हो सके।
Comments are closed.