[post-views]

देश में महंगाई-बेरोजगारी का आलम, रोजगार देने में विफल रही भाजपा : वर्धन यादव

1,280

 गुरुग्राम, 5 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने मशहूर फिल्म अभिनेता और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। वर्धन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार धर्म और संप्रदाय के नाम पर समाज में ‌नफरत फैलाकर देश को बांटने का प्रयास कर रही है। वर्धन यादव ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। आज पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी का आलम है। हरियाणा में बेरोजगारी पूरे देश में सबसे अधिक हो गई है। पढ़े लिखे युवा नौकरी की तलाश में सड़कों पर घूम रहे हैं। बीजेपी सरकार अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर युवाओं के भविष्य को चौपट करने का काम कर रही है। वर्धन यादव ने कहा कि जनता यह सब समझ चुकी है और इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका करारा जवाब मिलेगा। वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा देश को जोड़ने वाली है। देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर पार्टी के सिद्धांतों का संदेश भी दिया है। वर्धन यादव ने गुरुग्राम के नागरिकों से निवेदन किया कि लोकतंत्र की रक्षा और देश का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस को वोट देकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.