[post-views]

निगमायुक्त के निर्देश पर अवैध यूनिपोल विज्ञापनों पर निगम की बड़ी कार्यवाही

1,146

बादशाहपुर, 27 दिसम्बर (अजय) : नगर निगम गुरूग्राम सीमा में अवैध यूनिपोल व अन्य विज्ञापन सामग्री के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत विज्ञापन शाखा की टीम अवैध यूनिपोल व अन्य विज्ञापनों को हटा रही है। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा द्वारा जारी निर्देशों की पालना में विज्ञापन शाखा द्वारा एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत बुधवार को टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़, हांगकांग बाजार के पास, सोहना रोड़, द्वारका एक्सप्रेस-वे तथा उल्लावास रोड़ पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगे 8 यूनिपोल को हटाया। टीम ने हैवी मशीनरी की मदद से यूनिपोल को हटाकर उसे जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, विजय यादव व अखिलेश यादव तथा डीटीपी सुमित मलिक लगातार टीम के संपर्क में रहे तथा टीम को जरूरी दिशा-निर्देश देते रहे। टीम में सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव के साथ कनिष्ठ अभियंता सतेन्द्र व वासुपाल सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एक बार फिर स्पष्ट किया गया है कि कोई भी विज्ञापन दाता कंपनी या बिल्डर कंपनी अवैध साईटों पर अपना विज्ञापन प्रदर्शन ना करवाएं। विज्ञापन प्रदर्शन से पूर्व नगर निगम गुरूग्राम से यह सुनिश्चित कर लें कि जिस एजेंसी के माध्यम से वे विज्ञापन का प्रदर्शन करवा रहे हैं, उसने नियमानुसार अनुमति ले रखी है या नहीं। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अवैध विज्ञापनों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा तथा उन्हें हटाने के साथ ही फीस, पैनल्टी तथा हटाने में आने वाला खर्च भी वसूल किया जाएगा। इसके अलावा, संबंधित विज्ञापन दाता कंपनी व एजेंसी सहित साईट मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.